
प्रियंका गांधी सम्मेलन में 12 ज़िलों के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगी
नई दिल्ली :
अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों ( UP Election 2022) के लिये कांग्रेस पार्टी (Congress Party ) पूरी तरह मैदान में उतर गई है. इसी के तहत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) 14 नवंबर को बुलंदशहर और 15 नवंबर को मुरादाबाद में ‘कांग्रेस प्रतिज्ञा सम्मेलन-लक्ष्य 2022′ को संबोधित करेंगी. पिछले दो साल से उत्तर प्रदेश में संगठन निर्माण में जुटी कांग्रेस अब सूबे के अलग-अलग इलाके में पदाधिकारियों का सम्मेलन करके अपने अभियान को तेज करेगी.
यह भी पढ़ें
गौरतलब है, 14 नवंबर को पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन का आयोजन बुलन्दशहर में किया जा रहा है, वहां आगरा, अलीगढ़, मेरठ मंडल के 14 ज़िलों से पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. अगले दिन 15 नवंबर को मुरादाबाद में कांग्रेस पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन होगा. बताया जा रहा है मुरादाबाद में होने जा रहे इस सम्मेसन में महासचिव प्रियंका गांधी सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली के 12 ज़िलों के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगी.
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया “कि पिछले तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के नेतृत्व में न सिर्फ़ आम जनता के मुद्दों को पुरज़ोर तरीक़े से उठा कर सरकार की जवाबदेही तय की बल्कि संगठन को मज़बूत करने का काम भी बड़े स्तर पर किया है. “
प्रियंका गांधी लंबे समय से यूपी में सक्रिय हैं. लखीमपुर खीरी कांड को लेकर उनकी सक्रियता के कारण यूपी सरकार मामले में कार्रवाई में तेजी लाने को मजबूर हुई. प्रियंका गांधी को यूपी विधानसभा चुनाव में चेहरे के तौर पर कांग्रेस पेश कर रही है. कांग्रेस ने लड़कियों को मुफ्त स्कूटी जैसे कई चुनावी वादे किए हैं, जिन्हें प्रतिज्ञा का नाम दिया गया है.