A/An का प्रयोग
- A/An का प्रयोग singular countable noun (अर्थात common noun और collective noun)के पहले होता है यदि उस Nounसे किसी अनिश्चित व्यक्ति, जानवर या वस्तु का बोध होता है
जैसे-She is a Doctor.
- यदि Noun से पहले adjective या adjective+adverb हो तो A/An का प्रयोग अपने सबसे निकट आने वाले शब्द के अनुसार होगा
जैसे- He is an intelligent boy.
- A/An का प्रयोग उस शब्द के उच्चारण पर निर्भर करता है जिससे पहले उनका प्रयोग होता है न कि उस शब्द की spelling पर A यदि वह स्वर-ध्वनि (vowel sound)से प्रारम्भ होता है तो An का प्रयोग होता है
- यदि शब्द व्यंजन ध्वनि (consonant sound) से प्रारम्भ होता है तो A का प्रयोग किया जाता है
स्वर ध्वनि (vowel sound) अ, आ, इ, ई, अः
He is an honest man.
व्यंजन ध्वनि (consonant sound) क, ख, ग, घ, ज्ञ :
He is a one-eyed man.
- पूरी जाति का बोध करने के लिए singular countable noun के पहले A/An का प्रयोग किया जाता है
जैसे – A child needs love.
- साधारणतः Proper noun के पहले A/Anका प्रयोग नहीं होता परंतु जब किसी Proper noun से पहले A/An प्रयोग होता है, तो किसी स्थान या व्यक्ति का बोध न होकर उस सीन या व्यक्ति में निहित गुण का बोध होता है
जैसे- He is a Hitler.
The का प्रयोग
- जब कोई singular countable noun किसी Speech में पहली बार आता है तो उसके पहले A/An लगता है, परंतु जब उसी nounकी पुनरावृत्ति होती है तो उससे पहले “The” लगता है
जैसे- I saw a girl. The girl was beautiful.
- यदि वाक्य मेंa Noun+preposition+noun का प्रयोग हो तो प्रथम noun के पहले “The” का प्रयोग होगा
जैसे- The gold of India is famous.
- पर्वत श्रेणी (range of mountains) के नामों के पहले “The” का प्रयोग होता है
जैसे- The Himalayas, The Vindhyas, The Alps
- चोटी(Peak) या पहाड एकवचन रूप में होते है उनके नाम के पहले “The” प्रयोग नहीं होता है
जैसे- mount Everest , mount abu, Snow-don
- द्वीयप समूह (group of islands) के नामों के पहले “The” का प्रयोग होता है
जैसे- The West Indies, The Andaman, The East Indies
- ऐसे द्वीयप जो एकवचन रूप में होते है उनके नामों के पहले “The”का प्रयोग नहीं होता है
जैसे- Sumatra, Java, Sicily
- नदी सागर खाडी मरुभूमि जंगल, इत्यादि के नामों के पहले “The” का प्रयोग होता है
जैसे- The Ganges, The Indian Ocean, The Bay of Bengal, The Sahara
- बडे ग्रंथों के नाम के पहले “The”का प्रयोग होता है
जैसे- The Gita, The Bible
- आकाशीय पिण्ड (heavenly bodies)]दिशा (directions)या जो वस्तु दुनिया में केवल एक हो, उसके नाम से पहले “The” का प्रयोग होता है
जैसे- The earth, The east, The air, The equator
(लेकिन Heaven, Hell, God तथा Parliamentआदि शब्दों के साथ “The” का प्रयोग नहीं होता है)
- समाचार पत्रों (newspapers)के नाम से पहले “The” का प्रयोग होता है
जैसे- The Hindustan Times, The Statesman
- ऐतिहासिक इमारतों (Historical buildings)] स्थानों a(Places)]धटनाओं (events)के नाम के पहले “The” का प्रयोग होता है
जैसे-The Red fort, The Kaba, The French Revolution
- वाद्य यंत्रों (musical instruments)के नामों से पहले “The” का प्रयोग होता है
जैसे- I can play the piano.
- लेकिन musical instruments का प्रयोग countable noun के रूप में होने पर, इनके पहले A/An का प्रयोग होता है
जैसे-He has bought a harmonium.
- Date of month के पहले “The” का प्रयोग होता है
जैसे- The 5th January, The 2nd of August
- धार्मिक समुदाय (religious community) तथा राजनीतिक दलों (political parties) के नामों से “The” पहले लगता है
जैसे- The Hindus, The Muslims, The BJP
- हवाई जहाजों (aeroplanes)]समुद्री जहाजों (ships)तथा रेलगाडियों (trains)के नाम से पहले “The” अवश्य लगता है
जैसे-The Meghdoot, The Vikrant, The Virat
- देशों के नामों के पहले Article का प्रयोग नहीं होता है लेकिन कुछ देशों के नाम से पहले “The”अवश्य लगता है
जैसे-The U.S.A., The Netherlands, The Sudan
- सरकारी विभागों (government departments) और सशस्त्र सैनिकों (armed forces)के नाम के पहले “The” लगता है
जैसे-The legislative, The judiciary, The Navy
- Superlative degree के पहले “The”का प्रयोग होता है
जैसे- He is the tallest boy in my village.
- जब ordinal numbers को letters में लिखा जाता है तो “The” का प्रयोग होता है
जैसे- The first, The third, The ninth
(लेकिन Roman numbers के साथ न तो the का प्रयोग होता है और न ही उनके साथ st या nd लगाया जाता है)
- जब किसी व्यक्ति को उसके पद द्वारा इंगित करना हो तो उसके पहले “The” का प्रयोग होता है
जैसे- The Director, The Home Minister, The President
- यदि Comparative degree से चुनाव (selection)या विरोध (contrast) का बोध हो तो उससे पहले “The”का प्रयोग करते है
जैसे-She is the taller of the two.